आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव :~ बस्तर संभाग के साहित्यकारों द्वारा ज्योति चौहान के जगदलपुर में धरमपुरा स्थित घर पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह के दौरान क्षेत्र के जुगानी कैंप निवासी युवा कवि स्वपन बोस की पुस्तक “मन के पार” का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान जन जन के प्रिय पद्मश्री धर्मपाल सैनी जी, साहित्य एवं कला समाज के अध्यक्ष सनत सागर के साथ साथ शहर नामचीन साहित्यकार डॉ कौशलेन्द्र मिश्र, विपिन बिहारी दास, अवध किशोर शर्मा, अनिता राज, शरदचंद्र गौड़, डॉ सुषमा झा की मौजूदगी में मन के पार पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

बता दें कि क्षेत्र के युवा कवि व रचनाकार स्वपन बोस द्वारा लिखी गई उनके उत्कृष्ट रचनाओं के लिए उन्हें कई सम्मान मिले है। उनके द्वारा लिखे गए “मन के पार पुस्तक” में सुन्दर काव्य जो मन और हमारी संस्कृति में त्योहार और उत्सव को बताती है। वहीं शिक्षकों की समस्या पर भी शिक्षकों की आंदोलन वेतन विसंगति को बयां किया गया है, साथ ही पुस्तक में प्रेरणादायक कहानी बच्चों को ज्ञान और संस्कार दे जाती है। फरसगांव विकास खंड के अंतर्गत ग्राम जुगानी केम्प के युवा कवि बोस जी की उपलब्धी से खुश होकर उनके शुभ चिंंतकों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी।
इस मौके पर कवि सनत जैन, युवा गजलकार कृष्णशरण पटेल, ओमप्रकाश ध्रुव, ममता मधु, रचनाकार मनोज उपाध्याय, अलका पाण्डे, गीता शुक्ला, अंजली तिवारी, राज कुमार जायसवाल, सतरूपा मिश्रा, कविता गौड़, ज्योति चौहान, केदारनाथ शर्मा, सूरज नारायण, नवीन श्रीवास्तव, सुकांति जायसवाल, किशोर मनवानी, शिव प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।