स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल वर्मा की 104 वी जयंती के अवसर पर कविता पाठ का हुआ आयोजन

कुम्हारी । ग्राम बटंग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दाऊ मोतीलाल वर्मा की 104वीं जयंती मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पदाधिकारी एवं उत्तराधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया आये हुए सभी अतिथियों एवं ग्राम वाशियों ने सेनानी मोतीलाल वर्मा के प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उसे स्मरण किया। आगे कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ अंचल से आये सुप्रसिद्ध कवियों द्वारा कविता पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्ते में चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के आयोजक महेश वर्मा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया इस आयोजन में विराट कवि मीर अली मीर, रामेश्वर वैष्णव, संजय कबीर शर्मा, ऋषि वर्मा, कृष्ण भारती भी शामिल हुए। इनके अलावा कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल, सहित जनपद अध्यक्ष दुर्ग हर्षा लोकमनी चंद्राकर, जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक कृष्ण कुमार गौतम बटंग सरपंच मिथलेश चौबे की उपस्थिति रहीं।