शिकसा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने बाँधा समा

संजय साहू अंडा। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस के संयोजन विजय प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना मोना रावत तथा राजगीत एस.वीणा पटेल ने प्रस्तुत कर किया।

सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन आस ने बताया कि हमारे शिक्षक साथी अच्छे अच्छे गीत व कविता लिख रहे है उसे सामने लाने निरंतर प्रयासरत है इसलिए समय-समय पर विराट कवि सम्मेलन आयोजन करते आ रहे है।

तदपश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल,महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू, कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन, संगठन मंत्री-राधेश्याम कंवर एवं कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपने उदबोधन में बताया कि शिकसा संस्था ही एक ऐसा है जहा सभी पर्व व त्योहार का ध्यान रखा जाता है , निरंतर 04 साल से कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है।

कार्यक्रम में बुधनी अजय, नेहा उपाध्याय, पवित्रा गुप्ता, लक्ष्मी शार्दुल शिक्षक, शकुंतला सहंश सहा.शिक्षक, वाकेश्वरी साहू, अशोक कुमार निषाद, ममता साहू, प्रियंका सिन्हा, राजीव लोचन कश्यप, डाॅ.प्रमोद कुमार आदित्य, दिव्या कुमारी, ओ.पी. कौशिक रतनपुरिहा, हरमन कुमार बघेल, देवब्रत शर्मा, आशुतोष मौर्य, रामकुमार पटेल, गुंजन वार्ष्णेय, निवेदिता वर्मा ‘मेघा’, मोहन लाल वर्मा, पुष्पांजलि ठाकुर, मोहित कुमार शर्मा, देवप्रसाद पात्रे, गायत्री सोनी, भीखम लाल देवांगन, मिर्जा इशक बेग, रुक्मिणी सिंह राजपूत ,मणि, कुसुम जैन, सुनीता चौधरी, भावना तिवारी, उषा भट्ट आदि ने स्वरचित गीत, गजल व कविता प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध किया । कार्यक्रम का सफल संचालन उषा भट्ट व आभार प्रदर्शन डाॅ. शिवनारायण देवांगन आस ने किया।