राजनांदगांव//ट्रांसपोर्ट से जुड़े लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस पर जबरिया वसूली का आरोप लगाया है। वाहन मालिकों ने अपनी लिखित शिकायत मे बताया कि हाईवा वाहन को रोककर एंट्री फीस के नाम पर वाहन मालिकों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत नामजद और बकायदा वाहन के नंबर सहित पुलिस अधीक्षक को सौंपा है।
वाहन मालिको का कहना है कि वे नित्य नई समस्या से जुझते रहते है ऊपर से महंगा डीजल पेट्रोल होने के बावजूद अब उन्हें अनावश्यक पुलिस विभाग द्वारा कभी भी कहीं भी अनावश्यक रुप से परेशान किया जाता है। उन्होंने बताया कि गाड़ी का नंबर भी बताया जिसमें मुख्य रुप से पुलिस की वर्दी में वाहन क्रमांक CG08AA5699 बोलेरो गाड़ी मे सिपाही संजय यादव एवं उसके साथ और तीन सिपाही मौजूद रहते है। जो वर्दी का रौब दिखाकर वाहन को रोककर चालकों से एंट्री का दबाव बनाकर अवैध वसुली करते है ।
जिससे परिवहन व्यवसाय से जुडे लोग परेशान है पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को दिए गए शिकायत पर उचित कार्यवाही करने का भी विनम्र अनुरोध किया है और कहा है कि वाहन मालिक बिना किसी व्यवधान से अपने वाहनो का बेहतर संचालन कर सके उसकी भी बातो को बाकायदा उल्लेख किया गया है।
राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पर क्या कार्रवाई होती है यह तो जांच के पश्चात ही पता चल पाएगा और जिस तरह से वाहन मालिकों में पुलिस के प्रति खौफ और बेचैनी है उससे यह भी प्रतीत होता है कि कहीं पुलिस उन वाहनों के खिलाफ अपनी भड़ास न निकाल दे जिससे कि शिकायत कर्ताओं पर दबाव बनाया जा सके ताकि लगाए जा रहे आरोपों से पुलिस को निजात मिल सके। खैर यह मामले के जांच के उपरांत ही पता चल पाएगा कि आखिर पुलिस का इस मामले में रुख क्या है ?