पाटन। सिकौला में सोनपुर मोड़ के पास बरगद के पेड़ के नीचे एक युवक को अवैध शराब बिक्री किए जाने की सूचना मिलने पर पाटन पुलिस ने घेराबंदी किया। वहा पर गुलशन कुमार मेश्राम पिता ओंकार प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी सिकोला द्वारा एक बैग में रखकर शराब बेच रहे थे। उनके पास से 22 पौवा मसाला शराब का जप्त किया गया। पुलिस कार्रवाई कर रही है ।

- December 8, 2022
सोनपुर मोड़ सिकोला में अवैध शराब बेचते एक युवक पुलिस गिरफ्त में, मुखबिर की सूचना पर पाटन पुलिस की कार्रवाई
- by Balram Yadu