फ्रेब्रिकेशन (वेल्डिंग)दुकान में CCTV CAMERA व लोहे के सामग्री चोरी करने वाले चोर को पोलिस ने किया गिरफ्तार

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । पंडरिया पुलिस द्वारा क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। 24 फरवरी की दरम्यानी रात्रि में फेब्रिकेशन/वेल्डिंग दुकान में अज्ञात चोर द्वारा सीसीटीवी कैमरा को तोडफोड कर दुकान के सामने से लोहे का चौरस पट्टी और रोशन दान एवं दूकान के सामने लगे CCTV CAMERA चोरी कर लिया गया था।कुल 48,000 रूपये का सामान अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना पण्डरिया में दर्ज किया गया था।जिस पर अपराध क्रमांक 96/2022 धारा -379 भादवि0 कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारि श्रीमान नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी का पतासाजी कराया गया व पुलिस की तत्परता के छापे मारी कर कांंरवाई ।जिसके पश्चात आरोपी रवि कश्यप पिता अश्वनी कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी महली,थाना कुण्डा हाल मुकाम घोघरापारा पण्डरिया को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से चोरी गये सामग्री को जप्त कर आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।