पाटन । ग्राम बोरेन्दा में नर्सरी के पास 33 केवी पोल से बिजली के समान चोरी करने वाले तीन आरोपी को पकड़ने में रानीतराई पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी होमलाल कवर पिता बृजलाल कवंर (34 वर्ष) निवासी सिलिडीह थाना ( भखारा (धमतरी), मिथलेश कुमार कंवर पिता विष्णु कवंर (35 वर्ष) निवासी ग्राम * छाती थाना भखारा (धमतरी), धनेंद्र कवंर पिता रामकुमार कवंर (27 वर्ष) निवासी पिपरौंद थाना गोबरा नयापारा (रायपुर) को पकड़ कर धारा 379, 34 भादवि के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपियों को न्ययालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों से बिजली समान चैनल, रॉड, क्लैंप आदि कीमती दस हजार रुपये एवं घटना में मोटर सायकिल क्रमांक सीजी- 05, एके 7713 को जब्त किया।ग्राम बोरेन्दा नर्सरी के पास सड़क किनारे लगे 33 केवी बिजली पोल का चैनल रॉड, कलैंप, चार नग आई रॉड को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट सहायक लाइन मिस्त्री श्रवन देशमुख ने दर्ज कराई थी। १T मोटर सायकिल प्लेटिना क्रमांक सीजी 05 एके 7713 में तीन व्यक्ति संदिग्ध हालात मे घुमते हुए मिलने पर नाम पता करने घूमते हुए मिले। पूछने पर अपना नाम होमलाल लाल कवर, मिथलेश कुमार कंवर, धनेंद्र कवर पिता रामकुमार कवंर जो कि सिलिडीह (धमतरी) का रहने वाला बताया गया। पूछताछ में 30 सितम्बर को बोरेन्दा में नर्सरी के पास बिजली पोल से चैनल रॉड, कलैंप, आई रॉड, चोरी करने की बात स्वीकार किया गया। चोरी किये समान को पुलिया के नीचे छिपाकर कर रख कर चले गए। अगले रात्रि को पुनः चोरी करने के लिए ट्रांसफार्मर के चैनल रॉड को चोरी
आरोपी होमलाल कवर, मिथलेश कवर, धनेंद्र कवंर तीनों बिजली की समान चोरी कर पुलिया के पास छिपाकर रखा था। पुनः दूसरी रात्रि ट्रांसफार्मर के चैनल रॉड की चोरी करने के नियत से घूम रहे थे। गस्त टीम ने रात्रि को घुमते हुए देख इससे कड़ी पूछताछ किया, तो इस चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार यह तीनों आरोपी बिजली कार्य करते है बिजली पोल सहित बिजली के अन्य कार्य करने वाले है।

- October 4, 2022
बिजली सामान की चोरी करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बोरेंदा नर्सरी के पास घटना की दिया अंजाम
- by Balram Yadu