बंधक बनाए गए मजदूरों को पुलिस ने कराया मुक्त



अर्जुनी। समीपस्थ ग्राम मल्दी के निवासी मंटोरिया भाई धुरव ने पुलिस को सूचना दी कि में उनके परिवार के कई सदस्य ग्राम गंगरौली, जिला गोंडा (उत्तर प्रदेश) स्थित एक ईंट भट्ठा में काम करने के लिए ले जाए गए थे, जहां उन्हें जबरन बंधक बना लिया गया था। मजदूरों के मोबाइल फोन छीन लिए गए थे और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। इस सूचना पर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्त टीम के कुशल मार्गदर्शन में थाना सुहेला की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही की। जिला गोंडा पुलिस में से समन्वय स्थापित कर संयुक्त प्रयासों से सभी बंधक मजदूरों को सकुशल मुक्त कराया गया। यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई का परिणाम रहा। मुक्त कराए गए

मजदूरों ने पुलिस अधीक्षक से भेंट कर जताया हार्दिक आभार।

मजदूर अपने गृहग्राम मल्दी सकुशल लौट आए हैं। गुरूवार को इन मजदूरों और उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से भेंट कर उनके प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया।