पुरानी भिलाई तीन थाना क्षेत्र में तीन थाना की पुलिस की रेड, स्ट्रीट लाइट के नीचे सजा था जुए का फंड, भिलाई 3 टी आई को कार्रवाई की भनक नहीं लगी



भिलाई नगर  । सीएसपी छावनी एवं तीन थानों के प्रभारी द्वारा कल रात को पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में छापा मार कर 9 जुआड़ियों को धर दबोचा गया। आरोपियों के पास से करीब 1 लाख 34 हजार रुपए नगद, आधा दर्जन मोबाइल फोन, 4 दोपहिया वाहन सहित करीब 3 लाख रुपए का मशरुका जप्त किया गया है। परंतु इस कार्यवाही में संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को छोड़कर तीन अन्य थाना क्षेत्र के II शामिल हुए।

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि 27 अप्रैल की रात 10:30 बजे के करीब जरिये मुखबीर सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के पास दादर रोड स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ जुआंड़ियान अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआं खेल रहें हैं।

इस पर सीएसपी छावनी हरिश पाटिल, थाना प्रभारी जामुल कपिल देव पांडेय, थाना प्रभारी खुर्सीपार अंबर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर, थाना जामुल से आर. 792 चंद्रभान यादव, आर 1314 रत्नेश शुक्ला, आर. गुरुंग, थाना छावनी से आर. आकाश तिवारी, थाना भिलाई 03 से आर. 269 विशाल सिंह, आर. 234 ईश्वर भारद्वाज हनुमान मंदिर के पास दादर रोड स्ट्रीट लाईट के नीचे पहुंचे।

जहां जुआंड़ियान सफेद चादर बिछाकर अवैध रूप से 52 पत्ती ताश से रुपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआं खेलते मिले जिसे मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुआडियानों के विरुद्ध अपराध धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) का पाये जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पकड़े गए आरोपी – 1. जी रामा रेड्डी पिता स्व. जी एन राव उम्र 55 वर्ष निवासी रेल्वे कालोनी जोन 01, 592/एफ, चरोदा, 2. मोह. युनुस कुरैशी पिता मोह. युसुफ कुरैशी उम्र 57 वर्ष निवासी बीएमवाय चरोदा रेल्वे कालोनी जोन 02, थाना जीआरपी चरोदा, 3. फरीद अहमद पिता जमिल अहमद उम्र 39 वर्ष निवासी चरोदा बस्ती नेहरु चौक थाना पुरानी भिलाई, 4. अनिल वैद्य पिता मनीराम वैद्य उम्र 40 वर्ष निवासी जोन 01, सांई मंदिर के पास चरोदा थाना जीआरपी चरोदा, 5. भूपेन्द्र वर्मा पिता स्व. दीपक वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी चरोदा बस्ती सरस्वती चौक थाना पुरानी भिलाई, 6. जी व्ही प्रसाद राव पिता जी व्ही कोंडया उम्र 46 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा थाना पुरानी भिलाई, 7. प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी पिता स्व. दुधिया प्रधान उम्र 68 वर्ष निवासी राजीव नगर चरोदा जोन 02, थाना जीआरपी चरोदा, 8. शंकर कुमार पिता स्व. लोतन राम उम्र 40 वर्ष निवासी जी केबिन चरोदा थाना जीआरपी चरोदा, 9. बंशी पिता बीरन उम्र 51 वर्ष निवासी कुम्हारी चौक थाना कुम्हारी जिला दुर्ग, जप्ती – जुआंड़ियों के पास एवं फड़ से 52 पत्ती ताश एवं कुल नगदी रकम 134753 रु व 08 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती 60000 रु एवं एक स्कुटी, तीन मोटर सायकल कीमती 120000 रु जुमला 314753 रु जप्त किया गया।