मोतीपुर में पुलिस की दबिश, शीतला मंदिर के पास खेल रहे थे जुआ, चार जुआड़ी धरे गए

पाटन। ग्राम मोतीपुर में शीतला मंदिर के लाईट के रोशनी में ताश के पत्ती से रूपये पैसे हारजीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे जिसमे से कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भाग गये मौके पर ताश के पत्ते से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे जुआंरी राम देवांगन, मुकेश कौशिक, जितेन्द्र सिंगौर, राधेश्याम सिंगौर को घेराबंदी कर पकड़े, पकड़े गये जुआंरियों के कब्जे फड से ताश के 52 पत्ते एवं 700 रूपये एवं पास से 800 रूपये कुल 1500 रूपये मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया।