दुर्ग
दिनांक 22/03/25 के रात्रि 2:40 के आसपास रात्रि ग्रस्त पेट्रोलियम पर पंथी चौक तालपुरी की तरफ जाते समय police कंट्रोल रूम से पॉइंट मिल की सेक्टर 9 सड़क 03, क्वार्टर नंबर 3b निवासी अनिमेष तिवारी पिता उमेश नारायण तिवारी के घर मैं आग लग गई है जिसकी सूचना पाकर तुरंत रात्रि पेट्रोलिंग ड्यूटी मे तैनात asi राजेश मनी सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचा जहां घर के सामने तरफ विशाल आग लगा हुआ था।

घर के अंदर से बचाओ बचाओ करके पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर खिड़की का चौरा हावड़ा से तोड़कर कमरे में फंसे अनिमेष तिवारी पिता उमेश नारायण तिवारी उम्र 58 साल, श्रीमती अर्चना तिवारी पति अनिमेष तिवारी उम्र 52 एवं उसकी पुत्री कुमारी अपूर्व तिवारी उम्र 23 साल को खिड़की में लगे लोहे की गिल ग्रिल को तोड़कर बाहर निकाल कर उनकी जान बचाया गया मौके पर अगर पुलिस पार्टी नहीं पहुँचती तो और बड़ी जान मॉल की नुकसान हों सकती थी।
मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन टीम आकर आग पर काबू पाया गया सामने रुम में सो रहे उमेश नारायण तिवारी उम्र 92 साल को नहीं बचाया जा सका जिसकी आग से जलने से मृत्यु हो गईl मौके पर से 108 एंबुलेंस के जरिए शासकीय अस्पताल दुर्ग मर्करी शिफ्ट किया गया घटना घटना की जानकारी तत्काल मेरे द्वारा थाना प्रभारी महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर रात्रि जोनल ग्रस्त पर उप पुलिस अधीक्षक लाइन चंद्रप्रकाश तिवारी सूचना दिया गया मौके पर रात्रि ग्रस्त पेट्रोलियम में उपस्थित सहायक निरीक्षक राजेश मणि सिंह, आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक महेश सोनी, आरक्षक राजकुमार सोनी एवं थाना भिलाई नगर के दोनों 112 की गाड़ी पहुंच कर राहत एवं बचाव का कार्य किया