जशपुर। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक हुआ बरामद हुई है,मौके से आरोपी फरार बताया जा रहा है,पुलिस आरोपियों के तलास में जुटी हुई है, जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र में एक घर के बरामदे रखी हुई बुलेट दो पहिया वाहन को अज्ञात चोर ने निशाना बनाया था, कमसेकम बाइक का कीमत 2 लाख 68 हजार रुपये का था, गाड़ी क्रमांक CG/15/EC/5048 चेचिस नम्बर J3A5FAR2003955 बाइक का खरीदी की हुई कमसेकम 1 माह 24 दिन हुए थे,उसके बाद आज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी, लेकिन पुलिस की सुराग से तीन दिन में ही बगीचा पुलिस चोरी हुए बाइक को खोज निकाला है,बताया जा रहा है कि बाइक बतौली थाना क्षेत्र के तिरंग जंगल में से बरामद किया गया है,चोरों ने बाइक का वायर एवं लॉक वाली सिस्टम को तोड़कर नुकसान पहुंचा है,मौके से फरार आरोपियों को तलास में पुलिस ने जुट गई है,पुलिस से आसा है चोरों को भी जल्द ही ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।

- April 21, 2024