केशव साहू,
डोंगरगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस श्रीमति नेहा वर्मा के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है दिनांक 19 मार्च 2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम चिचा से मोहन्दी की ओर अवैध रूप मो0 सा0 से शराब रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर पुलिस थाना घुमका स्टाफ द्वारा ग्राम मोहन्दी नहर के पास नाकाबंदी कर रेड़ कार्यवाही किया गया। मौके पर एक व्यक्ति मो0 सा0 सुपर स्प्लेंडर में एक प्लास्टिक बोरी भर हुआ रखा हुआ मिला नाम पूछने पर डाकेश साहू निवासी चिचा बताया। बोरी की तलाशी लिया तो उसमें 56 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की शराब छग निर्मित 10.80 बल्क लीटर जुमला कीमती ₹6720/ एवं 1 नग मो0 सा0कीमती करीबन ₹30000 कुल जुमला कीमती ₹36720/ जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 35/ 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक संतोष भुआर्य उ0नि0 दयाशंकर मिश्रा ,आर. 1651गौतम सिंह , आर.1646किरण कुमार,आर0 61 जितेंद्र ध्रुव,
सराहनीय भूमिका रही।