राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम मोहित गर्ग के निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के मार्ग निर्देशन में प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया के के वासनिक के द्वारा पुलिस अनुविभाग पण्डरिया के ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु पुलिस जन दर्शन कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को पुलिस थाना प्रांगण पण्डरिया में किया गया। जिसमें पुलिस अनुविभाग पण्डरिया के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्रामीण जन के शिकायतकर्ताओं से प्रत्यक्ष पूछताछ कर त्वरित कार्यवही करते हुए शिकायत पत्रों का निराकरण किया गया। थाना पण्डरिया प्राप्त आवेदनों में 10 का निराकरण किया गया ,वहीं 03 लंबित 03, थाना कुण्डा/दामापुर प्राप्त आवेदनों में 02 निराकरण,थाना कुकदूर में प्राप्त 12 का निराकरण हुआ तथा 05 लंबित ।कुल प्राप्त 24 आवेदनों में 12 लंबित रहे।प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री वासनिक द्वारा लंबित 12 आवेदन पत्रों के संबंधित थाना प्रभारियों को 03 दिवस के अंदर निराकृत करने का निर्देश दिया गया है।