आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए फरसगांव पुलिस द्वारा शुक्रवार को एसडीओपी रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में नगर पंचायत फरसगांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर फ्लैग मार्च मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार सहित अलग-अलग स्थान और चौराहों से होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचा। थाना प्रभारी भापेंन्द्र साहू ने आम जनता को इस दौरान जागरूक भी किया ताकि इस दीपावली के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके, साथ ही सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचते हैं, ऐसे में कई आपराधिक तत्व भी उन पर नजर रखते हैं। इन सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो, इस उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया। जहां पुलिस द्वारा आपराधिक तत्व के आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर जनता को जागरूक करने के साथ ही वह सुरक्षित रूप से अपना व्यापार करते हुए खरीदारी करने की बात कही। इस मौके पर फरसगांव थाने के सभी पुलिस बल मौजूद रहे।
