स्वामी आत्मानंद की पुण्य तिथि पर पुलिस वालों ने भी दी श्रद्धांजलि, महापुरुषों का सम्मान करने पाटन पुलिस की अनुकरणीय पहल

पाटन। नगर के स्वामी आत्मानंद चौक पर स्थापित स्वामी आत्मानंद जी की मूर्ति पर आज पाटन पुलिस परिवार द्वारा फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। थाना पाटन जिला दुर्ग पुलिस द्वारा स्वामी आत्मानंद जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को पाटन के आत्मानंद चौक पर स्थित स्वामी आत्मानंद जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर निरीक्षक शिवानंद तिवारी थाना प्रभारी पाटन उपनिरीक्षक राधेश्याम जुर्री एवं थाना पाटन का स्टाफ एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।