पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय पाटन मे राजनीती विज्ञान विभाग के द्वारा राजनीती विज्ञान परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा शोभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता , विभागाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मंडावी, अतिथि सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन, जनभागीदारी प्राध्यापक किरण बंछोर की उपस्तिथि मे एम ए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की बैठक आयोजित कर राजनीती विज्ञान परिषद के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।
परिषद के अध्यक्ष पद पर कु योगिता पटेल एम ए तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर आकाश भट्ट एम ए प्रथम सेमेस्टर, सचिव पद पर कु अल्का चंद्राकर एम ए तृतीय सेमेस्टर, सह सचिव पद पर कु अंजू चंद्राकर एम ए प्रथम सेमेस्टर, कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे कु इशारानीएम ए तृतीय सेमेस्टर, कु देहुति एम ए तृतीय सेमेस्टर, विकास साहू एम ए तृतीय सेमेस्टर, रोहन कुमार एम ए प्रथम सेमेस्टर, हितेश कुमार एम ए प्रथम सेमेस्टर, धनेश्वरी एम ए प्रथम सेमेस्टर मनोनीत हुए।

उदबोधन की कड़ी मे विभागाध्यक्ष मंडावी ने राजनीती विभाग की वर्ष भर आयोजित होने वाली गतिविधियों व पूर्व की उपलब्धियों को विस्तार से बताये। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ शोभा श्रीवास्तव ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा की परिषद मे पद मिलने का अर्थ है उत्तरदायित्व मिलना।
परिषद मे जिन छात्र छात्राओं को मनोनीत किया गया है उनका ये दायित्व है की राजनीती विज्ञान विभाग के समस्त आयोजनो का सफलतापूर्वक संचालन करें साथ ही विभाग की शैक्षणिक विकास के लिए चिंतन मनन करें और अपने प्राध्यापको के मार्गदर्शन से अपने व्यक्तित्व का विकास करें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अतिथि सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन परिषद गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा की छात्र छात्राओं मे नेतृत्व के गुणों का विकास करने का सही माध्यम है।
साथ ही विभाग की इस वर्ष की प्रमुख योजना जिसमे नेट/ सेट परीक्षा की
तैयारी और बाल संसद/ बाल विधानसभा के आयोजन कराने की है, विधानसभा की कार्यवाही देखने जाने की योजना, के साथ राजनीति विज्ञान विषय से जुडी हुई महत्वपूर्ण दिवस जैसे सविधान दिवस, मानवाधिकार दिवस, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस, प्रमुख महापुरषो की जीवनी पर व्याख्यान, कार्यशाला, अतिथि व्याख्यान का आयोजन करने की बात कही। बैठक मे गोमती, मानसी, काजल, पायल, रेखराम, तिलेश्वरी साहू साहित राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राये उपस्थित थे।