गरीब महिला मुर्गी पालन कर लाभ अर्जित करती थी, बीती रात अज्ञात तत्व ने फार्म में आग लगा दी, तार जाली तोड़ दिया, वायरिंग भी जल गया, 60 हजार नगदी चोरी, जामगांव आर थाना में की शिकायत


पाटन। ग्राम किकिरमेटा में ग्रामीण महिला सबीना बेगम द्वारा स्व सहायता समूह के माध्यम से गांव के ही गौठान में मुर्गी पालन कर अपना जीवन यापन किया जा रहा था। लेकिन पिछले रात्रि को अज्ञात तत्व ने उनके फार्म में आग लगा दिया। वहां पर रखे 60 हजार रुपए भी चुरा लिए साथ ही कांटा, जाली तार और बिजली वायरिंग को भी क्षति पहुंचाया गया। इसकी सूचना जमी गांव आर थाना में दी है । इससे पहले भी इस तरह की घटना होने की जानकारी भी दी गई है। बता दे कि शासन के द्वारा महिला स्वालंबन को बढ़ावा देने के लिए समूह के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक लाभ अर्जित कर जीवन यापन कर सके इसका प्रयास करते हुए छोटे छोटे कार्य कराने सहयोग भी किया जाता है। इस घटना से सबीना बेगम को काफी नुकसान हुआ है ।