बैंगलोर । पॉपुलर पेमेंट ऐप Paytm ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। अब आपको पेटीएम के जरिए रिचार्ज करने पर सरचार्ज देना पड़ सकता है। यह चार्ज 1 रुपये से 6 रुपये के बीच में हो सकता है, जो आपके रिचार्ज अमाउंट पर निर्भर करेगा। गैजेट्स360 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पेटीएम से किए गए सभी तरह के रिचार्ज पर लागू होगा, भले ही आप पेटीएम वॉलेट से कर रहे हों या क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए।
फिलहाल यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए लागू नहीं किया गया है। हालांकि जब हमने पेटीएम के जरिए रिचार्ज किया तो 719 रुपये की जगह 722 रुपये वसूले गए, जिसमें 3 रुपये का सरचार्ज शामिल था। पेटीएम ने खुद भी लिखा हुआ था कि इस रिचार्ज में 3 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस शामिल है। बता दें कि पिछले साल पेटीएम के प्रतिद्वंदी फोनपे ने भी एक टेस्टिंग के दौरान मोबाइल रिचार्ज के लिए सरचार्ज लेना शुरू कर दिया था।

ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने दावा किया है कि पेटीएम ने सुविधा शुल्क के रूप में सरचार्ज लेना शुरू कर दिया। हालांकि अब सीजी मितान भी इस बात की पुष्टि कर सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीस 100 रुपये से ऊपर के सभी ट्रांजेक्शन पर लागू होगी।