पाटन। उतई नगर पंचायत सहित आसपास के दर्जनों ग्रामों का डाक वितरण व्यवस्था उतई के पोस्ट ऑफिस के जिम्मे है। लेकिन किराए के भवन में यह पोस्ट ऑफिस का संचालन हो रहा है। वही जगह का भी अभाव है। जिसके कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए उतई के युवा समाजसेवी मोरध्वज वर्मा ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात किया। उन्होंने पोस्ट ऑफिस के लिए सरकारी भवन निर्माण कराने की मांग सांसद विजय बघेल से की।

- May 24, 2025
किराए के मकान पर चल रही है पोस्ट ऑफिस, सरकारी भवन बनाने सांसद से लगाई गुहार
- by Ruchi Verma