बिजली बंद सूचना: सेलूद में आज इन क्षेत्र में रहेगी 10 बजे लाइट बन्द

ग्राम-सेलूद (बजरंग चौक) वार्ड क्र.1और 2 में (सडक चौड़ीकरण के कारण )पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है जिसके चलते कल दिनांक 01/02/2022 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे LT लाईन बन्द रहेगा। लाईन बन्द के समय में परिवर्तन किया जा सकता है।।