पाटन।।गुरुवार को अचानक से आए तेज आँधी तूफान की वजह से ग्राम घुघवा(ज) में बहुत नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे तार व बहुत ज्यादा मात्रा में पेड़ भी टूटकर गिर गए है। जिसकी वजह से लाइन बंद रहा गांव वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लाइन बंद होने के कारण पानी की समस्या ग्रामीणों के सामने उत्पन्न हो गया था।
ग्राम घुघवा के सरपंच श्रीमति लता अनुज सोनकर के द्वारा गांव में जितने भी बोरवेल है वहा पर 05 जनरेटर की व्यवस्था करके पानी की समस्या को दूर किया गया।
समस्त ग्रामवासी के द्वारा सरपंच श्रीमति लता अनुज सोनकर इस पहल की जमकर तारीफ किया गया साथ ही सभी ने सरपंच का आभार माना। लगातर सरपंच के द्वारा गांव हित कार्य किया जा रहा है सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल चालू कराने का कार्य भी पदभार ग्रहण करते ही किया गया ।
बारिश होने पर खुद की सरपंच पति अनुज सोनकर के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जाता है जो भी समस्या हो त्वरित निराकरण करने का प्रयास भी करते है एवं जरूरत पड़ने पर खुद भी जलभराव की स्थिति होम पर नाली सफाई का कार्य करते है।
