पीपीटी, पीएमसीए प्रवेश परीक्षा एक मई को

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से प्री-पालीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) और प्री मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (प्रीएमसीए) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट www.vyapamcg. cgstate.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम दिन 11 अप्रैल शाम पांच बजे तक है। आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का भी मौका दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं 12 से 14 अप्रैल शाम पांच

बजे तक त्रुटि सुधार कर सकेंगे। परीक्षा एक मई को अलग-अलग दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सुबह नौ बजे से पीपीटी की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से प्रीएमसीए की परीक्षा होगी। इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र 22 अप्रैल को जारी कर दिए जाएंगे। प्रीएमसीए की परीक्षा रायपुर और बिलासपुर में होगी।