कुम्हारी
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के मकान का सपना साकार होने से बाद नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 9 निवासी होरी लाल चक्रधारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री व नगर पालिका परिषद कुम्हारी का आभार जताते हुए पेशे से कुम्हार होरीलाल चक्रधारी बताते है कि जब इंसान के पास पैसा न हो और कच्चा घर भी पूर्ण रूप से सुविधाओं के साथ उपलब्ध न हो तब आदमी अपने आपको असहाय महसूस करने लगता है।

आगे की कहानी उनकी जुबानी,” मैं आज इस परिवर्तन के बहुत आभार व्यक्त करता हूँ देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार, के साथ साथ नगर पालिका के अधिकारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के समस्त कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद। आज आवास योजना के तहत मेरा कच्चा मकान से पक्का मकान का सपना पूरा हुआ है।
मैं पेशे से कुम्हार हूँ मिटटी के बर्तन, दिया, खिलौने एवं अन्य सामग्री बनाता हूँ, कच्चे मकान होने के कारण मुझे पारिवारिक समस्या के साथ-साथ व्यवसायिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज जो पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है आज मेरा परिवार बहुत खुश है, आज मुझे और मेरे परिवार को इस योजना से बने खुद के पक्के आवास से सामाजिक, मानसिक, पारिवारिक और व्यवसायिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है।