प्रधानमंत्री आवास योजना छ.ग.की जनता के लिए वरदान – नितेश तिवारी

पाटन। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 5.11 लाख हितग्राहियों के खाते में पीएम आवास की पहली किश्त के रूप में कुल 2044 करोड़ रुपये जारी किये और 1,66,832 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। पूरे देश में 32 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से लगभग 30 फीसदी आवास हमें मिले हैं, ये राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है।


सांसद प्रतिनिधि नितेश तिवारी ने इस पुनीत कार्य के लिए
प्रदेशवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया आदरणीय विष्णुदेव साय , सांसद विजय बघेल का सादर आभार व्यक्त किया….
नितेश तिवारी(सांसद प्रतिनिधि) ने कहा कि
जिस विश्वास और उम्मीद के साथ छ्ग की जनता ने भाजपा को पुनः सत्ता की चाबी सौपी है… उस विश्वास को बनाये रखना भाजपा की जिमेदारी है, और निश्चित तौर पर भाजपा अपने मैनिफेस्टो को लेकर संकल्पित है.. सभी घोषणाओ को पूर्ण करना ही पार्टी की नैतिक जिम्मेदारी है।