छुईखदान । शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में पदस्थ प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन एक दिव्यांग शिक्षक है जो स्वयं बैसाखी के सहारे चलते है परंतु समाज के लिए कुछ करना है अपने लिए और अपनों के लिए तो सब जीते हैं मुझे समाज के लिए कुछ करना है समाज में व्याप्त कुरीति नशा गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, शराब ,गांजा, जुआ सट्टा,फैशन परस्ती,फिजुल खर्ची को जड़ से समाप्त करना है इस भाव को लेकर नशा मुक्ति अभियान के लिए आलेख, कविता,उद्बोधन,नशा मुक्ति फ्लेक्स प्रदर्शनी एवं जन जागरूकता के लिए सतत तन मन धन से लगे हुए हैं आन लाइन और ऑफ लाइन लोगों को जागरूक करते रहते हैं एक कुशल मंच संचालक भी है रामायण, जस सेवा,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि अवसरों पर सभी प्रकार से मंच संचालन करते हैं स्कूल,कालेज, ग्राम पंचायत, सार्वजनिक स्थानों और सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक कार्यकर्ता बनकर कार्य करते रहते हैं।
अपने शिक्षकीय जीवन से जो समय मिलता है उसे जनहित में लगाते रहते हैं लोग उसे नशा मुक्ति वाले गुरुजी के रूप में जानते हैं युवाओं की पढ़ाई लिखाई जीवन शैली,आचार विचार ,बढ़ते नशा खोरी और अनुशासन हीनता को देखकर हमेशा चिंतित रहते है आकाशवाणी रायपुर में भी हिन्दी और छत्तीसगढ़ी युववानी कार्यक्रम में प्रस्तुति दे चुके हैं इसी कारण उनका एक अलग ही पहचान है शिक्षा, साहित्य सृजन और सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व में राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है उनके इस तरह के निस्वार्थ कार्य के लिए वार्ड पार्षद साहू मैडम,श्रीराम प्रज्ञा मंडल,गायत्री परिवार एवं समस्त वार्डवासी लखोली राजनांदगांव ने विराट नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा मंच पर विराज मान शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधियों के समक्ष श्री फल,मंत्र चादर,मंत्र लेखन भेंट करते हुए सम्मानित किया।