बस से तीन किलो गांजा लेकर आ रहा था तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर , चंद्रभान यादव

जशपुर। शुक्रवार को कुनकुरी पुलिस ने बस से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने झारखंड निवासी आरोपी के कब्जे से एक बैग में तीन पैकेट में 3 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झारसुगुड़ा की ओर से बस में गांजा बैग में भरकर बिक्री करने के लिए लेकर कुनकुरी की ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल टीम को लगाया गया। टीम के द्वारा कुनकुरी में रोड पर संबंधित बस को रोककर जांच की गई।

आरोपी राजू खैरवार(32) निवासी ईटा, झारखंड के कब्जे से एक बैग में तीन पैकेट में भरा हुआ 3 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत करीब 33 हजार रुपए है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि अवैध शराब, गांजा, जुआ के खिलाफ कुनकुरी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। तस्करों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है।