प्रहलाद रजक को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा, रजक कार बोर्ड ने अध्यक्ष नियुक्त


बेमेतरा। राज्य सरकार ने निगम मंडल के अध्यक्ष की घोषणा कर दिए है। इनमें बेमेतरा के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद रजक को रजक कार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बता दे कि श्री रजक पाटन के ग्राम झीट निवासी पूर्व जनपद सदस्य अंशु रजक के बड़े पिताजी है।