राकेश सोनकर
कुम्हारी । प्रति वर्षानुसार अध्यात्मिक गुरु महान संत शिरोमणि परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जन्म स्थल गिरौदपुरी तीर्थ धाम में तीन दिवसीय संत समागम एवं विशाल मेला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें (सतनाम जैतखाम में पालो चढ़ाने का पर्व) संम्पन्न होने वाली हैं, जिसमे सम्मिलित होने विभिन्न स्थानो, गांव नगर से आने वाले गिरौदपुरी तीर्थ धाम दर्शनार्थियों का अखिल भारतीय सतनाम सेना संगठन द्वारा आदर सत्कार चन्दन वन्दन अभिनन्दन एवं स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम दिनांक 07 मार्च दिन सोमवार को प्रातः10:00 बजे से नगर पालिका परिषद् कुम्हारी के पास किया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महान संत शिरोमणि परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की आरती व जयकारे के साथ दीप-प्रज्वलित कर प्रसाद वितरण (जलपान स्वल्पाहार) किया जाएगा।