जनपद सदस्य के लिए प्रवण शर्मा चुनाव मैदान पर : नुक्कड़ सभा में उमड़ी भीड़…


पाटन। जसगीत गायक दुकालू यादव के उद्घोषक जगन बाबा की रंगारंग प्रस्तुति के बीच वक्ता के रूप मे मेहत्तर वर्मा ग्राम अरसनारा, जगनू राम वर्मा ने प्रणव शर्मा के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोमल साहू मनोज साहू, प्रशांत शर्मा थानेश्वर साहू चूड़ामणि साहू मनोज कौशिक किशन यादव दुर्वासा साहू झम्मन साहू प्रीतम साहू नकुल सत्यम प्रदीप पाटील उत्तम बंजारे ताराचंद मेहत्तर वर्मा गणेश कुर्रे ओमकार नेताम बउआ राम एवं सैकड़ो ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे