शासकीय नवीन महाविद्यालय मचांदुर के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बने प्रवीण कुमार यदु

मचांदुर। भाजयुमों अध्यक्ष उतई मंडल एवं वार्ड क्रमांक 10 के पंच प्रवीण कुमार यदु को स्थानीय शासकीय नवीन महाविद्यालय मचांदुर कॉलेज की जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा जी के अनुमोदन पर कलेक्टर द्वारा किया गया है। प्रवीण यदु ने प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा कर शीघ्र समिति के अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।

नियुक्ति पर सांसद विजय बघेल एवं विधायक ललित चंद्राकर का जताया आभार। जनभागीदारी अध्यक्ष कि घोषणा पर उतई मंडल में हर्ष मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,पुकेश चंद्राकर, पार्षद सतीश चंद्राकर,सरस्वती साहू,करण सेन,डिलेश साहू,फलेंद्र राजपूत, मनोज चंद्राकर, अजीत चंद्राकर,शीतला ठाकुर,लक्ष्मीनारायण साहू,रूपेश पारख,नरेंद्र साहू,चंदु देवांगन, नवाब खान,गजेंद्र कुमार साहू,सरपंच दिलीप साहू,सहित मंडल के पदाधिकारियों ने ख़ुशी मनाया