बेरला/भिंभौरी :- ग्राम कोहड़िया में प्रीमियर लीग के द्वितीय सत्र का उद्घाटन सोमवार को ग्रामीण बुजुर्गों एवं क्रिकेटर खिलाडियों के द्वारा किया गया। 20 मई तक लगातार चलने वाले कोहड़िया प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के आयोजन में श्री तुलसी नायक , बबलू आर पी मेहर, डॉ. कोमल साहू, नीलकंठ वर्मा, भुवन शिवारे, नारायण साहू,अविनाश यादव, प्रतीक साहू, संजू साहू की विशेष भूमिका रही। ग्राम कोहड़िया में होने वाले प्रीमियर लीग मैच में ग्राम कोहड़िया से ही आठ टीम अपना प्रदर्शन करेंगे।
