संजय साहू
अंडा। बी.एस.सी, बीसीए एवं बी.कॉम की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो रही है तथा बी.ए. की परीक्षाएं भी कुछ दिन में समाप्त हो जायेगी। अगले सत्र की कक्षाएं 15 जुलाई से प्रारम्भ होगी। इस बीच 3 महीने की समय शुद्ध रूप से बच रहा है। इसी 3 महीने के समय का सदुपयोग अपने करियर निर्माण में करने हेतु मध्य भारत की सर्वाधिक रिजल्ट देने वाली कोचिंग संस्था ‘राजन्स कैरियर प्राइवेट लिमिटेड’ भिलाई द्वारा शैलदेवी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष कोर्स डिजाइन किया है।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एस.एस.सी., बैंक, रेलवे, छ.ग. व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कराई जायेगी। प्रतिदिन 3 घंटे की क्लास लगेगी जिसमें सामान्य गणित, तर्कशक्ति परीक्षण, सामान्य हिन्दी, सामान्य अध्ययन, कम्प्यूटर संबन्धी ज्ञान व छ.ग. का सामान्य ज्ञान राजन्स कैरियर प्रा. लि., सेक्टर-6 भिलाई के विषय विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जायेगा। विद्यार्थियों से न्यूनतम शुल्क लेकर उन्हे प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। स्थान सीमित है तथा रजिस्ट्रेशन भी प्रारम्भ है। अतः इच्छुक विद्यार्थी शैलदेवी महाविद्यालय में तत्काल सम्पर्क करें तथा अपना स्थान सुनिश्चित कर लेवें।
