पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू : ब्लाक के 181903 मतदाता बनाएंगे ग्रामीण सरकार, कुल 143 पंचायत में सरपंच चुनेंगे 90773 महिला व 91130 परुष डालेंगे वोट…मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ


पंडरिया ।  ग्रामीण सरकार की गठन की तैयारी शुरू हो गयी है।जिसके लिए जनपद,जिला व सरपंच के लिए ग्राम पंचायतों में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जिसे 19 दिसम्बर तक पूरी कर ली जाएगी।जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत कुल 181903 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पांच, सरपंच,जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव करेंगे।जिसमें 90773 महिला मतदाता तथा 91130 पुरुष मतदाता शामिल हैं।


ब्लाक में कुल 143 पंचायत-जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत कुल 143 ग्राम पंचायत है,वहीं 25 जनपद क्षेत्र तथा 5 जिला पंचायत क्षेत्र हैं।जिसमें 143 सरपंच,1908 पंच,25 जनपद सदस्य तथा 5 जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होना है।उक्त पदों के लिए चुनाव की घोषणा होते ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।आरक्षण प्रक्रिया की तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है।17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक सभी पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।


मददाता सूची प्रकाशित– पंचायत चुनाव के लिए जनपद क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को किया गया।सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय में मतदाता सूची प्रकाशित कर दिया गया।सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तरुण बघेल ने बताया कि निर्वाचन के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। ग्राम पंचायत मुख्यालय में मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता है।