सुशासन दिवस मनाने गांव गांव में हो रही है तैयारी, अटल चौक का जीर्णोद्धार के साथ ही रंग रोगन किया गया, पाटन में होंगे मुख्य कार्यक्रम, सांसद विजय बघेल , जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर होंगी शामिल, किसानों को दिया जाएगा बोनस वितरण का प्रमाण पत्र


पाटन। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही एक बार फिर से अब पूरे प्रदेश भर में 25 दिसंबर को स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।। इसके लिए पूर्ववर्ती डॉ रमन सरकार के द्वारा गांव-गांव में अटल चौक का निर्माण किया गया था ।।हालांकि पिछले 5 साल में अटल चौक जीर्ण शीर्ण हो गया था।  वहीं अब ग्राम पंचायत को जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मुकेश कोठारी के द्वारा निर्देश जारी कर अटल चौक जीर्णोधार के साथ रंग रोगन करने के निर्देश दिए गए है।  25 दिसंबर को  अटल चौक पर ग्रामीणजन एकत्र होकर के फूल माला अर्पण  कर स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उसके जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगे।। इसकी तैयारी जोरो से की जा रही है।  वही जानकारी मिली है कि पाटन ब्लॉक मुख्यालय में दोपहर 1:00 बजे से मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें सांसद विजय बघेल, जिला पंचायत दुर्ग के सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर सहित भाजपा के वरिष्ठजन  उपस्थित रहेंगे।  इसके लिए भी तैयारी की जा रही है । बताया जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में किसानों को बोनस वितरण का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

पाटन ब्लॉक के लगभग 54 से अधिक ग्राम पंचायत में पूर्ववर्ती डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में अटल चौक का स्थापना किया गया था। उक्त अटल चौक पिछले 5 साल में काफी जीर्ण शीर्ण हो गए थे   प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले अटल चौक का संधारण , रंगरोगन का कार्य शुरू किया गया ।सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय किसानों को 2 साल का जो बकाया बोनस है उसका वितरण करेंगे । वहीं गांव-गांव में भी सुशासन दिवस मनाने की तैयारी की गई है।  भारतीय जनता पार्टी उत्तर पाटन के मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर ने बताया कि सुशासन दिवस नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में भी मनाया जाएगा इसके अलावा गांव-गांव में कार्यकर्ता अटल चौक के पास एकत्र होकर के पुष्प हार चढ़ा करके स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।  उन्होंने सभी ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि सुशासन दिवस के अवसर पर वे भी कार्यक्रम में शामिल हो।

पाटन में किसानों को किया जाएगा प्रमाण पत्र का वितरण
जानकारी मिली है कि सुशासन दिवस पर पाटन मुख्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में किसानों को बोनस वितरण का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल  उपस्थित रहेंगे।  इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमनी चंद्राकर ,भाजपा के मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, दक्षिण पाटन मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू ,नगर भाजपा अध्यक्ष होरीलाल देवांगन सहित भाजपा के दिग्गज नेता कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।।