ग्राम छाटा में बाबा घुरुघासी दास बाबा की जयंती के लिए तैयारी शुरू, पंथी नृत्य स्पर्धा भी होंगा


पाटन। ग्राम छाटा में बाबा गुरु घासीदास की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। सतनाम युवा संगठन के द्वारा इस वर्ष 17 दिसंबर को भव्य पंथी नृत्य स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है।  वहीं 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। इसके लिए सतनाम युवा संगठन के युवाओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। 

प्रथम दिवस शनिवार को दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक चौका आरती होगी। शाम को  पंथी नृत्य प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा के अध्यक्ष निर्मल कोसरेे होंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद विजय बघेल करेंगे।  विशेष अतिथि के रूप में,प्रोफेसर कल्याण कालेज सुश्री मनिमेखला,  जनपद सदस्य त्रिवेणी बंजारे, समिति अध्यक्ष फुंडा आनंद बघेल, सरपंच एकेश्वरी साहू मौजूद रहेगी। द्वितीय दिवस  के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा करेंगे । विशेष अतिथि के रुप में अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, सेवा सहकारी समिति फुंडा के अध्यक्ष आनंद बघेल, जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी,  विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे।।