बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में चैत्र नवरात्रि की तैयारी शुरू

अंडा।बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र नवरात्रि पर्व पर ज्योति कलश प्रज्वलित एवं हनुमान प्रकटोत्शव मनाने हेतु बैठक किया गया कार्यक्रम की रुपरेखा इस प्रकार है 22 मार्च बुधवार को दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी एवं पंडित विनय शर्मा जी के द्वारा पुजा पाठ करके घटस्थापना ज्योति प्रज्वलित 26 मार्च रविवार को पंचमी माता सिंगार 29 मार्च बुधवार अष्टमी हवन शाम 4 बजे से 30 मार्च गुरुवार ज्योति कलश विसजर्न शोभा यात्रा शाम 4 बजे से एवं हररोज रात्रि 7 बजे से माता सेवा हेमंत तेली एवं गुलाब साहू जी के मंडली के द्वारा एवं हनुमान प्रकटोत्शव जंयती 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक रात्रि 7 बजे से ख्याति प्राप्त मंडली द्वारा हरिकीरतन एवं 6 अप्रैल गुरुवार को शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा गली भ्रमण अखाड़ा मंडली के द्वारा एवं भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा इस बैठक में दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी नंद पंन्डा गज्जू रायपुरिया उमेश साहू बबलू साहू राजू यादव मनोज पटेल ओमकार साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच भोलू साहू चीन्टू साहू विनोद साहू जी मनसुखा साहू जीवराखन ठेकेदार दिनेश साहू हरिश रैकवार डॉ धनेशवर साहू सुनील कहार बाबू लाल ठेकेदार कुणाल साहू संदिप सेन चंद्र कांत देवांगन कल्याण देवांगन रुपलाल टेलस नंदू साहू आटो गुमान साहू टीकम साहू चेतन साहू कुंजलाल साहू मुनना गंधर्व योगेश साहू सतीश साहू तोमन गजपाल एमलाल देवांगन कुंभकरण पटेल ओमकार साहू अजय हिरवानी दानू साहू दाऊजी बेकरी रोशन साहू मारियल गुमान साहू आदि भकतगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्र कांत कोसरे जी एवं कुंजलाल साहू ने दी।