धनोरा पावन धाम में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी जोरो पर…

अंडा। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रहा है दरबार को रंग रोगन किया जा रहा है एवं लाइट डेकोरेशन से सजाया जारहा है दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि 29 मार्च को रात्रि में बिरही भिगोया जाएगा 30 मार्च रविवार को दोपहर 12 बजे पंडित विनय शर्मा एवं  लक्ष्मण बाबा  के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ करके घटस्थापना किया जाएगा 2 अप्रैल बुधवार को पंचमी सिंगार 5 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे अष्टमी हवन का कार्यक्रम एवं 6 अप्रैल रविवार को शाम 4 बजे ज्योति कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी इस समय नवरात्रि पर्व सिर्फ आठ रोज का है जिन भी भक्तों को दरबार में ज्योति कलश जलवाना है तो गुलाब साहू किराणा स्टोर मे संपर्क कर सकते हैं।

ज्योति कलश शुल्क 751 रुपए रखा गया है एवं हनुमान प्रकटोत्सव 12 अप्रैल शनिवार को दरबार से भव्य शोभायात्रा झांकी के साथ गली भ्रमण करते हुए जो महावीर उद्यान में पहुंचकर हनुमान जी का पुजा पाठ करके पताका चढ़हाकर स्थगित किया जाए गा ठीक रात्रि 10 बजे से छतिसगढ़के मशहूर सांस्कृतिक कार्यक्रम राग अनुराग हेमलाल कौशल कृत की प्रस्तुति होगी कार्यक्रम स्थल महावीर उद्यान धनोरा दुर्ग में अतः सभी भक्तों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस शोभायात्रा में शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा ए यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंन्द्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी।