राकेश सोनकर
कुम्हारी । लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ। 29 अक्तूबर को खरना, 30 अक्तूबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य और 31 को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिनों के पर्व का समापन होगा। बताते चले कि दीपावली व गोवर्धन पूजा के बाद चार दिवसीय छठ पूजा की तैयारियां कुम्हारी क्षेत्र सहित आस पास के गांवों में शुरू हो गई हैं। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटने से बाजारों में रौनक दिखने लगी है। कुम्हारी क्षेत्र में भी घाटों व पोखरों की साफ-सफाई होने लगी है। व्यापारी विभिन्न प्रकार के फलों को मांगा रहे हैं। नगर के प्रमुख स्टेशन चौक, बाजार चौक, परसदा, कुगदा, जंजगिरी समेत आसपास के इलाकों के बाजार सज गए हैं। लोग पूजा के लिए छोटी से छोटी सामग्री जुटाने लगे हैं। छठ पूजा के लिए कोसी, पीतल या बांस का सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित अर्चना के लिहाज से हर सामान की खरीदारी होने लगी है।
