खैरझिटी व लिमहईपुर पंचायत अंतर्गत बगबुड़ा के जंगलों को काटकर खेती की तैयारी।वन विकास निगम बेखबर।


पंडरिया-ब्लाक अंतर्गत खैरझिटी व लिमहईपुर पंचायत अंतर्गत आने वाला वन क्षेत्र बगबुड़ा में इन दिनों खेत बनाकर खेती करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।यहां करीब 3 एकड़ जमीन पर पेड़ों की कटाई कर डोजर से खेत बना लिया गया है।वहीं पेड़ों के ठूंठ को जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया है।यह क्षेत्र वन विकास निगम के अंतर्गत आता है।इससे पहले यहां करीब 6 हेक्टेयर के जंगलों को काटकर खेत बनाया गया था ,जहां खेती की जा रही है।कार्यवाही के नहीं होने के चलते दूसरे लोग भी जंगलों को काटकर खेत बनाने में जुट गए हैं।जंगलों के अलावा यहां नाला को भी पाटकर खेत बनाया गया है।खेत बनाने के लिए जंगलों को काटने तथा समतल बनाने के लिए पर्याप्त समय की जरूरत होती है।जो विभाग के मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।अतिक्रमणकारियों पर ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण लगातार पंडरिया वन मंडल में वन भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है।पिछले पखवाड़े भर पहले करीब 3 हजार से अधिक नीलगिरी व सागौन के पेड़ों की कटाई ग्रामीणों द्वारा की गई थी,जिस पर भी वन विकास निगम द्वारा अब तक पूरी कार्यवाही नहीं की जा सकी है।