नवरात्रि के लिये गरबा डांडिया की तैयारी शुरू,संस्कृति ग्रुप द्वारा किया जाएगा आयोजन

पंडरिया। नगर में नवरात्रि पर्व पर संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया द्वारा तीन दिवसीय परिवारिक गरबा डांडिया उत्सव का आयोजन रखा गया है।गरबा का आयोजन 7,8 व 9 अक्टूबर को आयोजित है। ग्रुप की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कवर्धा जिले के प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा गरबा की तैयारी की जा रही है। इस नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में परिवार की महिलाओं, बच्चों एवं पुरूषों के लिए प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा कार्यक्रम व्यवस्थित किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम नगर के सरस्वती शिशु मंदिर पंडरिया प्रांगण में होना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि नगर का एकमात्र परिवारिक गरबा होने के कारण स्थान सीमित रखा गया है तथा प्रोफेशनल ट्रेनर्स के द्वारा गरबा ट्रेनिंग के पश्चात प्रवेश देना संभव नहीं हो सकेगा अतःशामिल होने के इच्छुक परिवार 20 अक्टूबर तक संस्कृति महिला ग्रुप के सदस्यों से संपर्क कर प्रवेश ले सकते है।