पाटन। श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिसरकौहि काआवश्यक बैठक मंदिर प्रांगण में विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया की इस वर्ष की विशाल बोलबम काँवरिया सावन मेला रुद्राभिषेक व महाप्रसादी का कार्यक्रम दिनाँक 19 अगस्त को होना है । जिसके संबंध में चर्चा एवं जिम्मेदारी दी गई ।
आयोजन में श्री महाकाली एवं श्री हनुमान मंदिर परिसर कौही के समस्त पदाधिकारी व सदस्य
बोलबम समिति कौही ,सेमरा, सुपेला, सिलघट , सिलतरा जरवाय बोरेन्दा एवं समीपस्थ ग्राम सर्वोदय गौरक्षा समिति के पदाधिकारी व सदस्य दुर्गा वाहिनी महिला समुह के पदाधिकारी व सदस्य बजरंग दल इकाई कौही के पदाधिकारी व सदस्य, पंचकोशी धाम समिति समस्त, ग्रामवासी कौही के तत्वावधान में आयोजित की गई है।

उक्त बैठक में समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू, सुनीता यादव, मुकेश कुमार, हेमलाल साहू, राजेश साहू नोशन सिंहा, ईश्वर यादव, माधो , कमलनयन, पुरषोत्तम सिन्हा सहित बोलबम समिति के सदस्यों भारी सख्या में उपस्थित थे।
