केशव साहू
डोंगरगढ़ – धर्मनगरी डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी देवी चैत्र नवरात्र की तैयारियां शासन, प्रशासन एवं मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के द्वारा संयुक्त रूप से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। 2 वर्ष की महामारी की लंबे दौर के कारण माता रानी की नौ रूप के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की प्रतीक्षा इस वर्ष पूर्ण होगी, चैत्र नवरात्र में माता रानी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से भक्तजन दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

ऊपर पहाड़ी पर विराजी मां बमलेश्वरी की दर्शन के लिए लगभग 1000 से अधिक सीढ़ियों से चलकर ऊपर पहाड़ी तक पहुंचते हैं, साथ ही मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा रोपवे का भी निर्माण कराया गया है। जिससे माध्यम से आसानी से बहुत ही कम समय में दर्शन हो जाता है।
*नवरात्र के दौरान 4 शासकीय छुट्टी होने से भीड़ होने की संभावनाएं और बढ़ रही है*
नवरात्रारम्भ से ही शासकीय छुट्टी है जिसके चलते और भी भीड़ होने की संभावनाएं बनी हुई है। क्योंकि नव दिन के इस पर्व पर 4 शासकीय छुट्टियां है एवं पंचमी के दौरान भी काफी भीड़ होती है। इस बार सभी वर्षो का रिकॉर्ड टूट सकता है।
*मंदिर में होगी 6500 से अधिक मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना*
मां बमलेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व पर भक्तों के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना बड़ी मंदिर में लगभग 6000 ज्योति कलश, छोटी मंदिर में 701 ज्योति कलश एवं मां शीतला मंदिर में 51 ज्योति कलश साथ ही माँ रणचंडी मंदिर में 300 ज्योति कलश मनोकामना ज्योति कलश स्थापित किए जाने की संभावनाएं हैं जिससे माता का दरबार पूरे नवरात्र जगमगाएगा।
*स्वर्ण कलश से सुशोभित होता मां का नवनिर्मित भव्य मंदिर*
नीचे विराजी छोटी मां बमलेश्वरी देवी का भव्य आकर्षक नवनिर्मित मंदिर में पूरी के मठाधीश स्वर संत के द्वारा गुप्त नवरात्रि के विशेष पावन पर्व पर मंदिर के शिखर पर स्वर्ण निर्मित आकर्षक गुंबद सुशोभित हो रहा है जो भक्तों के मन को और भी मोहित करता है।
*नगर पालिका डोंगरगढ़ द्वारा अस्थाई दुकान स्टाल एवं मीनाबाजार के लिए व्यवस्था*
नवरात्रि में दुकान हेतु नगर पालिका द्वारा अस्थाई स्टार की व्यवस्था की गई है चैत्र नवरात्र में उत्पाद व्यापारियों के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति अस्थाई स्टार्ट की व्यवस्था की गई है जिससे स्थानीय ओम बाहर से आने वाले दुकानदारों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है किंतु इस वर्ष स्टाल में काफी कमियां की गई हैं यात्रियों की यातायात व्यवस्था के चलते हैं वहां के आने जाने के लिए अस्थाई मार्ग निकाले जाने के कारण लगभग 100 दुकानें प्रतिबंधित होंगे वही मेला ग्राउंड पर मीना बाजार एवं अन्य मनोरंजन के साधन के लिए आरक्षित स्थान पर झूले मौत कुवा छोटे बच्चों के लिए ट्रेन एवं अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे जिस का लुफ्त नवरात्र के दौरान मेले में भक्तजन आनंद ले सकेंगे।
*पद यात्रियों के लिए आरक्षित मार्ग पर व्यवस्थाएं पूरी होगी*
गौरतलब है कि मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन के लिए लाखों भक्त जन अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु पैदल यात्रा भी कर के माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जिनके लिए राजनांदगांव से डोंगरगढ़ तक पहुंचने के लिए राजनांदगांव, सुकूलदैहान, मुसरा, अछोली से डोंगरगढ़ तक का मार्ग आरक्षित है जिस पर भक्तों के लिए समुचित टेंट पेयजल एवं स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ-साथ बिजली का पूरा व्यवस्था किया जा चुका है जिससे भक्तों को डोंगरगढ़ तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।
*स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक व्यवस्था*
मां बमलेश्वरी मंदिर दर्शन के दौरान यदि किसी भक्तजन को किसी प्रकार की शारीरिक समस्या होती है तो उनके प्राथमिक उपचार हेतु पर मंदिर कार्यालय एवं नीचे मंदिर कार्यालय के पास डोंगरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवं कर्मचारी 24 घंटे उपस्थित रहेंगे वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इस बार के मेले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है क्योंकि पूर्व के अपेक्षा ही चैत्र नवरात्र में अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था ऊपर मां बमलेश्वरी मंदिर नीचे मां बमलेश्वरी मंदिर एवं मंदिर पहुंच मोड़ मार्ग साथ ही अन्य सभी जगहों पर सुविधा प्रदान करने एवं पैनी नजर रखने के लिए व्यवस्था की गई है।
*नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में 15 ट्रेनें रुकने की संभावना है*
चैत्र नवरात्र में डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाने वालों के लिए राहत भरी खबर यह भी है। कि कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो साल तक दर्शनार्थी, माता का दर्शन नहीं कर पाए थे। संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद इस वर्ष भारी भीड़ का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन 15 ट्रेनों में दो मिनट के अस्थाई ठहराव दे सकता है। नागपुर रेलवे मंडल ने बिलासपुर जोन मुख्यालय से 15 ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की मांग की है। ट्रेनों का अस्थाई ठहराव 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक रहेगा। इससे दर्शनार्थियों को सुविधाएं मिलेगी।