धोबी समाज के महाधिवेशन की तैयारी जोरों परप्रदेश अध्यक्ष ने लिया तैयारी का जायजाओपी चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से किया सौजन्य भेंट

अंडा।छत्तीसगढ़ धोबी समाज का कल 9 जून को बोईर दादर चौक ईडन गार्डन रायगढ़ मे होने वाले महाधिवेशन की तैयारी जोरों पर है, समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर आज राजधानी से रायगढ़ पहुंचे और क्षेत्रीय विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सौजन्य मुलाकात की तथा जिला प्रशासन से सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य विषयों पर जानकारी ली तथा पूर्ण से सुरक्षा प्रबंध करने का आग्रह किया। उन्होंने श्री चौधरी के केलाबाड़ी में समाज के वास्तविक आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी, श्री चौधरी ने कहा- कि हम अन्य समाज की तरह धोबी समाज के समस्याओं के संबंध में भी गंभीर है।

और हम आप सबसे सहयोग चाहते हैं और जानकारी लेकर समाज के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे, उन्होंने समाज के आयोजन में जरूर पहुंचने की जानकारी दी। समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने समाज के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सोन, भागीरथी बरैठ, प्रवक्ता साहेब लाल बरेठ, संजीत कुमार, फलेश्वर, ग्रामीण अध्यक्ष नंदकुमार, रामचरण, संतराम बरेट, बिहारी लाल बरेट सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी को जिम्मेदारी पृथक पृथक सौप कर अतिथियों के अभिनंदन में कोई कमी नहीं आने देने की लिए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नवनिर्वाचित सांसद का भी अभिनंदन श्री रामचंद्र बरेठ के साथ होना चाहिए।

समाज के प्रदेश महासचिव बजरंगी छाटा संगठन मंत्री जिला प्रभारी नकुल निर्मलकर ने बताया- इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, क्षेत्रीय विधायक वित्त मंत्री ओपी चौधरी, समाज के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री के निजी सचिव तुलसीराम कौशिक पिछड़ा वर्ग नेता बालक राम पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सहित सभी परीक्षेत्रीय अध्यक्ष को सम्मान करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में दुर्ग जिलेके अध्यक्ष गोपाल निर्मलकर के नेतृत्व में विवाह योग्य बेटा बेटी को साथ लेकर समाजजन सामाजिक बस से संतरा बाड़ी दुर्गसे रवाना होंगे इसकेअलावा राज्य के हर जिलों से मुखिया विवाह योग्य बेटा बेटी को परिचय सम्मेलन में शामिल होने के लिए लेकर जाएंगे और परिचय दिलवाएंगे अगर रिश्ते होते हैं तो कार्यक्रम स्थल पर ही चट मंगनी पट बिहाव के तर्ज पर आदर्श विवाह करवाएंगे।