कोंडागांव/फरसगांव । फरसगांव नगर को स्वच्छ बनाने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत की गई, जिसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कचरा संग्रहण, डोर दू डोर कलेक्शन कार्य रहा, जिसमें आम नागरिकों द्वारा इकट्ठे किए हुए कचरे को महिला स्व सहायता समूह द्वारा घर-घर एवं दुकानदारों के पास पहुंचकर कचरें को एकत्रित कर मनिकंचन गृह में उसका उचित निदान किया जा रहा है।
इस अभियान को साकार बनाने शासन प्रशासन कई तरह की योजनाएं शुरू की परंतु कोरोना के कारण यह कार्य प्रभावित रहा, लेकिन 2022 में होने वाला सर्वेक्षण कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वर्ष 2018 से 2021 तक नगर पंचायत फरसगांव ने स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे प्रदेश में वाहवाही बटोरी थी, और पूरे छग का नाम रोशन किया था। ठीक उसी प्रकार सर्वेक्षण 2022 में भी इस बार नगर पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। नगर में इन दिनों सर्वेक्षण को लेकर तैयारियां चल रही है । क्या इस बार फिर नगर पंचायत फरसगांव बाजी मार पायेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा ? जिसकी शुरूआत हो चुकी है।
नगर पंचायत फरसगांव के मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे एवं नोडल अधिकारी हेमराज करभाल की अगुवाई में जोर सोर तैयारी में लगे हुए हैं। सीएमओ दिनेश डे ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता से संबधी या कुछ भी शिकायत हो उसके लिए ऑनलाइन निदान 1100 फोन नंबर की ऑनलाइन व्यवस्था की गई, जिसमें आप अपने वार्ड में कोई समस्या होने पर शिकायत कर सकते है, जहां नगर पंचायत से टीम पहुँचकर 24 घण्टे के भीतर उसका निराकरण करेगी। नगर में पहली प्राथमिकता वार्ड में साफ सफाई व्यवस्था एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण कलेक्शन कार्य को दुरुस्त करना, ताकि हमारा फरसगांव नगर इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर सके, जिसकी तैयारी में सभी निकाय कर्मी जुटे हुए है ताकि कोंडागांव जिले के सभी नगर को कचरा मुक्त शहर बना सके।