पाटन। अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पहंदा में मंडई कर कार्यक्रम में अवैध शराब बेचने की तैयारी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर अवैध शराब का परिवहन करते एक 54 वर्षीय अधेड़ को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी घनश्याम वर्मा पिता परसराम वर्मा उम्र 54 साल निवासी ग्राम pahanda को देसी मसाला मदिरा के साथ पकड़ कर अपराध क्रमांक198/2022धारा 34-2-आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनांक को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कार्रवाई में अम्लेश्वर थाना प्रभारी राजेंद्र यादव को सराहनीय भुमिका रही।

- December 28, 2022
गांव के मंडई में बड़ी मात्रा में अवैध शराब खपाने की थी तैयारी, मुखबिर की सूचना पर अम्लेश्वर पुलिस ने दी दबिश, देशी मसाला शराब के साथ पकड़ाए अधेड़
- by Balram Yadu