पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज के निर्देशानुसार ग्राम खोरपा में ग्राम इकाई के पदाधिकारी के चयन करने के लिए सामाजिक बैठक राज प्रधान पाटन राज युगल किशोर आडिल की उपस्थिति में रखा गया था । राजप्रधान की ग्राम खोरपा में प्रथम आगमन पर सर्व प्रथम पुष्प माला से स्वागत सम्मान ग्रामीण जनों व्दारा किया गया । राज प्रधान युगलकिशोर ने अपने उद्बोधन में गांव की स्वजातियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से मुझे कुर्मी समाज मे कार्य करने का अवसर प्रदान किये हो उसके लिए मैं बहुत ही आभारी हूँ, साथ ही ग्राम इकाई को मजबूत करने के लिए अपने सुझाव भी दिए और कहा कि जबतक ग्राम इकाई मजबूत नही होगा तब तक समाज मजबूत नही हो सकता इसलिए ग्राम इकाई के माध्यम से ही सभी सामाजिक प्रकरण राज तक आना चाहिए छोटे मोटे प्रकरण गांव स्तर पर ही निराकरण हो जाएगा तो राज कार्यकारणी को भी कार्य करने में आसानी होगी। समाज गांव के लोगो की विचारधारा से आगे बढ़ता जब गांव के सभी लोग मिल बैठक समाज के लिए सोचेंगे तो निश्चित ही समाज को एक नई दिशा मिलेगा और हम मजबूत होंगे ।
सामाजिक बैठक में ग्राम प्रमुख के रूप में भगत राम बंछोर (शिक्षक), ग्राम समाज सचिव कौशल वर्मा , ग्राम कुर्मी समाज महिला अध्यक्ष संगीता धुरन्धर व ग्राम समाज सेवक के रूप में मोहन लाल वर्मा का नियुक्ति सर्व सम्मति से किया गया। साथ ही सामाजिक राशि लीलाधर वर्मा के पास जमा था उसे ग्राम इकाई फंड में जमा किया गया और ग्राम इकाई की सामाजिक बैठक में हर परिवार से एक सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य किया गया, अगर उपस्थित नही होने की स्थिति में ग्राम इकाई व्दारा निर्णय लिया कि नही आने पर 50 रुपये ग्राम इकाई जुर्माना लेगा । उक्त बैठक में प्रमुख रूप से पूव महिला अध्यक्ष कामिनी धुरन्धर, पूर्व क्षेत्र प्रधान लीलेश वर्मा,ढालसिंह, हेमलाल, अम्बिका प्रसाद, यशवंत धुरन्धर, दुर्गेश वर्मा, हरिशंकर, लीलाधर वर्मा, प्रभु बंछोर, सन्तोषी धुरन्धर, नेतराम वर्मा सहित कुर्मी समाज की ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

- May 30, 2024