छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय विद्यालयों में एफएलएन सह नवाजतन (नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित शिक्षा) के तहत इक्कसवीं सदी के शिक्षण शास्त्र की चुनौती को स्वीकारते हुए 100% बच्चों को एफएलएन में दक्ष बनाने और कक्षा अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस राज्य स्तरीय एफएलएन सह नवाजतन वॉरियर्स सम्मान से दुर्ग जिला के नवाचारी विरेन्द्र कुमार साहू प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला-चंगोरी संकुल केंद्र-बठेना विकास खंड-पाटन जिला-दुर्ग छत्तीसगढ़ को सम्मानित किया गया है। प्रधानपाठक साहू जी के द्वारा विद्यालय में नवाचार,बच्चों में बुनियादी साक्षरता गणितीय कौशल बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री योगेश शिवहरे अतिरिक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़, श्री आशुतोष चावरे उपसंचालक, सुनील मिश्रा (एफएलएन प्रकोष्ठ), जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा, जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य, सभी उपस्थित रहे। प्रधानपाठक साहू जी ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर दुर्ग जिला का मान बढ़ाया है और नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
छत्तीसगढ़ में 1500 स्कूलों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। उसमें नई शिक्षा नीति 2020 की चुनौतियों को स्वीकारते हुए 100% बच्चों में एफएलएन में दक्ष करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस प्रकार राज्य में 100 शिक्षकों का चयन किया गया। इसी कड़ी में दुर्ग जिला से एक स्कूल प्राथमिक शाला चंगोरी पाटन के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू ने सभी मापदंडों एवं चुनौती को स्वीकारते हुए कक्षा कक्ष में भाषाई ज्ञान एवं गणितीय कौशल में दक्ष कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। और इस सम्मान के लिए चयन हुआ। चयन की प्रक्रिया बच्चों की ऑनलाइन आकलन एवं ऑफलाइन आकलन के द्वारा सम्पन्न हुआ।प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू विद्यालय एवं बच्चों की गुणवत्ता के लिए लगातार इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को पुरी तरह राज्य रिसोर्स शिक्षक परिवार ने तैयार किया था,पुरे राज्य से 100 शिक्षको को सेलेक्ट करना इतना आसान नहीं था लेकिन टीम की कड़ी मेहनत और लगन ने ये काम कर दिखाया जिसमें आर के जलतारे, दीपेश पुरोहित, कविता देवांगन, आरती ठाकुर, सुमित पांडे, द्रोण साहू रीता मंडल, सभी का योगदान रहा।

- April 29, 2025
दुर्ग जिले का गौरव! विरेंद्र कुमार साहू प्रधानपाठक को एफएलएन सह नवाजतन वॉरियर्स सम्मान
- by Jyoti Verma