प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेखरपुर को मिला एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र

जशपुर।जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेखरपुर को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा एवं मरीजों के बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भविष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेखरपुर को रोल मॉडल के रूप में चिन्हांकित करते हुए जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र के प्राप्ति के लिए प्रयास किया जाएगा।