प्रधान मंत्री सड़क को खोदकर तीन माह से छोड़ा,ग्रामीण हो रहे परेशान


पंडरिया।ब्लाक अंतर्गत ग्राम धोबघट्टी से केशलमरा तक करीब साढ़े आठ किलोमीटर सड़क को ठेकेदार द्वारा खोदकर छोड़ दिया गया है तथा कुछ जगह मिट्टी फैलाकर छोड़ दिया गया है।उक्त सड़क के नवीनीकरण का कार्य प्रारम्भ जुलाई 2023 में शुरू किया गया है,जिसमें अभी तक 50 प्रतिशत कार्य भी नहीं हुआ है।इसके लिए 23.73 लाख रुपये स्वीकृत किये गए थे।स्वीकृति के करीब 10 माह बाद भी क्षेत्र के लोगों को सड़क नहीं मिल पाई है।ठेकेदार ने सड़क को उखाड़कर छोड़ दिया गया है।जिससे छोटे चार पहिया वाहन आने-जाने में परेशानी हो रही है।वहीं कुछ जगह मिट्टी होने के कारण बरसात होने पर कीचड़ हो जाता है।सड़क को उखाड़े करीब 3 महीने का समय बीत चुका है।उक्त सड़क के निर्माण नहीं होने से पडकीकला,सिरमागुड़ा,पिपरखुंटी, खरहट्टा,केशलमरा सहित अनेक गांव के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।ग्रामीण रवि कांत व रामू निषाद ने बताया कि पिछले तीन महीने से सड़क निर्माण के लिए पुराने डामर को उखाड़ दिया गया है,जिससे सड़क पर गिट्टी बिखरी हुई है तथा मिट्टी बिखरे हुए हैं।जिसके चलते वाहन चलाने में दिक्कत होती है,साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।पूर्व जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण में आवश्यक विलंब किया गया जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
पूर्व में भी स्तरहीन बनी थी सड़क– उक्त सड़क के नवीनीकरण की स्वीकृति पिछले वर्ष की गई है।इससे पूर्व 2015के उक्त सड़क निर्माण हुआ था।उस समय भी सड़क काफी स्तरहीन बनाई गई थी।जिसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ा था।इसी तरह नवीनीकरण में भी सड़क निर्माण की गति व गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।